¡Sorpréndeme!

अक्षय कुमार का BSF के जवानों संग किया डांस, मास्क नहीं पहनने पर हो रहे ट्रोल | Akshay Kumar Viral Video

2021-06-18 3,301 Dailymotion

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं.... वे देशप्रेम से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं... और सेना के नवजवानों संग भी उनकी बॉन्डिंग शानदार है.... हाल ही में अक्षय कुमार कश्मीर पहुंचे थे.... जहां LOC में BSF के जवानों संग अक्षय कुमार ने समय बिताया और खूब एंजॉय भी किया..... अक्षय कुमार ने उत्तरी कश्मीर के बांदिपोर डिस्ट्रिक्ट में शिरकत की और जवानों से मुलाकात की..... अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं.....